VIDISHA. विदिशा (Vidisha) पुलिस (Police) ने एक संदिग्ध कपल को गिरफ्तार (Arrested) किया है...गिरफ्तार महिला-पुरूष को हिंदी और इंग्लिश नहीं आती है....दरअसल दोनों विदेशी नागरिक (Foreign Nationals), सिरोंज (Sironj) में ज्वेलर्स की दुकान में अंगूठी खरीदने पहुंचे थे....यहां दुकान के मालिक ने दोनों पर पैसे चुराने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत कर दी....सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने अपने आप को पति-पत्नि बताया है...इनके पास से ईरानी पासपोर्ट और वीजा मिला है....ट्रेवल वीजा पर दोनों भारत आए हैं...इस पूरे मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra ) का बयान भी सामने आया है...नरोत्तम ने कहा- दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है...ये हिंदी और इंग्लिश नहीं जानते है...इनकी भाषा अरबी या रशियन जैसी है...ट्रांसलेटर की मदद से इनसे पूछताछ की जा रही है....